वेब सीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स में लव मेकिंग सीन देकर सुर्खियों बटोरनी अभिनेत्री करिश्मा शर्मा भले ही इन दिनों टीवी और फिल्मों से दूर हों, लेकिन वह लाइमलाइट में बनी हुई हैं। इस साल आए पॉप्युलर सॉन्ग ‘तेरा घाटा’ से लोकप्रियता के नए आयाम छूने वालीं करिश्मा अब अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ की फेम करिश्मा शर्मा अपने बोल्ड अवतार के कारण अक्सर सुर्खियों में आ जाती हैं। करिश्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यह पहली बार नहीं है जब करिश्मा ने इस तरह की बोल्ड तस्वीरें शेयर की हो। इससे पहले भी वह इस तरह की तस्वीरें शेयर करती हुई आई हैं। करिश्मा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से की थी। इसके अलावा वह कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। खबर है कि करिश्मा रितिक रोशन की आने वाली फिल्म ‘सुपर 30’ में भी एक डांस नंबर करते हुए नजर आएंगी।