मलबा खिसकने से सात मजदूरों की मौत, कई के दबे होने की आशंका
देहरादून। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में चल रहे आलवेदर रोड के निर्माण के दौरान शुक्रवार को अचानक मलबा खिसक गया। आशंका है कि पांच-छह मजदूर मलबे में दब गए हैं। रकारी सूत्रों के अनुसार, हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांसवाड़ा के पास हुआ। मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके के लिये रवाना हो गये हैं।