कब खत्म होगी पाक की कायराना हरकत, अब राजौरी की अग्रिम चौकियों को बनाया निशाना
जम्मू। पाकिस्तान ने संघर्षविराम का एक बार फिर उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर भारत की अग्रिम चौकियों एवं गांवों पर गोलीबारी की और गोले भी दागे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से सुबह लगभग साढ़े नौ बजे नौशेरा सेक्टर के केरी, लाम, पुखर्नी और पीर बडासेर क्षेत्रों में गोलीबारी तथा गोलाबारी शुरू हुई। नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय सैनिकों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। अंतिम खबर मिलने तक दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी जारी थी। अधिकारी ने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।