संजय दत्त का बोलबाला, छ: फिल्मों में आएंगे नजर

0

सजा काटने के बाद संजय दत्त एक बार फिर फिल्मों में व्यस्त हो गए हैं और 2019 में तो उनका ही बोलबाला रहेगा। उनकी एक-दो नहीं बल्कि आधा दर्जन फिल्में रिलीज हो सकती हैं। संजय दत्त ने कलंक, तुलसीदास और प्रस्थानम फिल्मों की शूटिंग इस वर्ष नवम्बर में खत्म कर दी है। अब वे शमशेरा की शूटिंग कर रहे हैं।
शमशेरा के बाद संजय दत्त पानीपत की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके लिए वे गंजे होंगे। इसकी शूटिंग मार्च तक चलेगी। फिल्म के दूसरे शेड्यूल के लिए वे मेकओवर करेंगे। शमशेरा और पानीपत की शूटिंग अगले वर्ष के मध्य तक खत्म हो जाएगी। इसके बाद वे महेश भट्ट की फिल्म ‘सड़क 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे। यह स्टार्ट टू फिनिश शेड्यूल होगा।
संजय अब इस कदर व्यस्त हो गए हैं कि परिवार के लिए भी समय नहीं निकाल पा रहे हैं। आमतौर पर संजय क्रिसमस और नया साल पत्नी मान्यता, बेटी इकरा और बेटा शाहरान के साथ मनाते हैं। लेकिन इस बार वे उनके साथ नहीं हैं। वे पानीपत की 60 दिनों तक शूटिंग कर रहे हैं। यहां तक कि दिवाली पर भी संजय पूरा दिन शूटिंग करते रहे और देर रात घर पहुंचे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com