31 दिसंबर को रात नौ बजे के बाद राजीव चौक के एग्जिट बंद
नई दिल्ली : यदि आप नए साल के स्वागत में कनॉट प्लेस जाने की योजना बना रहे हैं और निजी वाहन के बजाय मेट्रो से यहां पहुंचना चाहते हैं तो आपको समय का ध्यान रखना पड़ेगा। ब्लू एवं येलो लाइन के इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन राजीव चौक पर सोमवार को रात 9 बजे से निकास बंद कर दिया जाएगा।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सुरक्षा कारणों के चलते दिल्ली पुलिस की सलाह पर यह निर्णय लिया है। इस बारें में एक प्रेस नोट जारी कर डीएमआरसी ने कहा कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में लोग जश्न मनाने के उद्देश्य से कनॉट प्लेस और नई दिल्ली जिले के विभिन्न स्थानों पर एकत्र होते हैं।
इस साल भी जश्र मनाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमडने की संभावना है। ऐसे में इस इलाके में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के एग्जिट गेटों को रात 9 बजे के बाद बंद कर दिया जाएगा। हालांकि इस दौरान राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में एंट्री पर कोई पाबंदी नहीं होगी। लोग इस स्टेशन से प्रवेश करके ब्लू एवं येलो लाइन के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।
डीएमआरसी ने लोगों को सलाह दी है कि यदि वे ब्लू लाइन के माध्यम से राजीव चौक पहुंचना चाहते हैं तो उन्हें बाराखंबा मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा। यहां से उन्हें पैदल राजीव चौक पहुंचना होगा। वहीं येला लाइन पर गुरुग्राम और समयपुर बादली की ओर से कनॉट प्लेस आने वाले यात्रियों को पटेल चौक और नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर उतरना पड़ेगा।
मेट्रो ने प्रबंधन ने भीड़ होने पर लोगों से संयम रखने की अपील भी की है। डीएमआरसी का कहना है कि यदि यात्री व्यवस्था बनाने में सहयोग करेंगे तो अन्य लोगों को भी सुविधा महसूस होगी। साथ ही डीएमआरसी ने लोगों को परेशानी से बचने के लिए नौ बजे से पहले राजीव चौक स्टेशन से बाहर निकल जाने की हिदायत दी है ताकि बाद में उन्हें प्रतिबंध का सामना न करना पड़े। राजीव चौक दिल्ली मेट्रो का सबसे व्यस्त स्टेशन है। इस स्टेशन से प्रतिदिन करीब 10 लाख यात्री सफर करते हैं।