नई दिल्ली : नए साल में दिल्लीवासियों को कई तोहफे एक साथ मिलेंगे। इसमें देश का सबसे ऊंचा ब्रिज (सिग्नेचर ब्रिज) पर टहलने का मौका भी शामिल है। इसके अलावा मुफ्त वाई-फाई, वसंत विहार से राष्ट्रीय राज मार्ग आठ को जाम मुक्त करने के लिए बन रहे राव तुला राम फ्लाईओवर सहित अन्य कई प्रोजेक्ट शामिल हैं।
इस संबंध में दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में कई बड़े प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो जाएंगे। इन प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद पूरी दिल्ली को फायदा होगा। साथ ही दिल्ली को नई पहचान भी मिलेगी।
सिग्नेचर ब्रिज पर चढ़ने का सपना पूरा होगा
वजीराबाद में यमुना नदी पर बने सिग्नेचर ब्रिज पर चढ़ने का सपना इस वर्ष पूरा हो जाएगा। हालांकि इस ब्रिज को यातायात के लिए खोल दिया गया है लेकिन लोग अभी भी ग्लास हाउस (ब्रिज के ऊपर 22 मीटर का क्षेत्र) तक नहीं पहुंच पाते। इसके निर्माण का कार्य जारी है और अनुमान है कि अप्रैल के अंत तक यह प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो जाएगा। ब्रिज के ऊपर चढ़ने के लिए लिफ्ट और ग्लास हाउस तैयार करने का कार्य जारी है।
बच्चों को मिलेंगे नए कमरे
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे लाखों बच्चों को नए साल से खुले में बैठकर पढ़ने की जरूरत नहीं होगी। दिल्ली सरकार स्कूलों में 12 हजार कमरे बनाने का काम कर रही है। नए साल में इनमें से अधिकतर कमरे बनकर तैयार हो जाएंगे। संभावना है कि मार्च या अप्रैल से इन कमरों की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।
जाम मुक्त होगी दक्षिणी दिल्ली
जाम से परेशान दक्षिणी दिल्ली को इस वर्ष जाम से मुक्ति मिल जाएगी। वंसत विहार में बन रहे राव तुला राम फ्लाईओवर को दिसंबर 2018 तक ही तैयार करना था लेकिन चालू ट्रैफिक सहित अन्य कारणों के चलते यह प्रोजेक्ट काफी लेट हो गया है। लेकिन सरकार की सख्ती के बाद अनुमान है कि वर्ष 2019 में यह प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो जाएगा।
शुरू होगा मुफ्त वाई-फाई
राजधानी में मार्च से पूर्वी दिल्ली में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर दो जगहों पर मुफ्त वाई-फाई प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी। प्रोजेक्ट सफल होने के बाद मुफ्त वाई-फाई योजना को पूरी दिल्ली में लागू किया जाएगा।