इन तीन कारणों से दीपिका कक्कड़ बनीं बिग बॉस 12 की चैम्पियन
टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 12 को एक बार फिर फीमेल कैंडिडेट ने जीता है। 30 दिसंबर की रात शो के फिनाले में दीपिका कक्कड़ को विजेता घोषित किया गया। दीपिका को 30 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली। जबकि श्रीसंत दूसरे नंबर पर रहे। दीपिका इन तीन कारणों से बिग बॉस 12 की चैम्पियन बनीं… 1. टॉप-3 में दीपिका, दीपक और श्रीसंत थे। जबरदस्त ट्विस्ट के तहत ऑफर दिया गया कि बाकी बचे घरवालें जीत की रकम का एक हिस्सा अपने साथ घर ले जा सकते हैं। लेकिन इसके बदले वह जीत की रेस से बाहर हो जाएंगे। बिहार के दीपक 20 लाख रुपए का मनी बैग लेकर फिनाले की रेस से बाहर हो गए।
2. बिग बॉस के घर में दीपिका का किसी से भी झगड़ा नहीं हुआ। उन्होंने हर बात को बेहद मैच्योरिटी के साथ डील किया। दीपिका बिग बॉस के घर में अपने विश्वास और विचारों पर टिकी रहीं और सभी से अच्छा व्यवहार करती रहीं, जिसका फायदा उन्हें मिला।
3. दीपिका की टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ के समय से देशभर में एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। इसका फायदा दीपिका को वोटिंग के समय मिला। सोशल मीडिया पर भी उनके पक्ष में जमकर माहौल बनाया गया।