22 साल की लड़की ICC से 3 अवॉर्ड लूट लाई
साल 2018 आज खत्म हो रहा है. इस ही के साथ भारतीय महिला क्रिकेट के लिए बेहद खुशी की खबर सामने आई है. 31 दिसंबर को जारी हुई आईसीसी लिस्ट में स्मृति मंधाना ‘आईसीसी विमंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ बनी हैं. उन्हें ‘आईसीसी विमंस ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर’ भी चुना गया. साथ ही स्मृति ने ‘रेचल हैहेओ फ्लिंट’ पुरस्कार भी जीता.
स्मृति मंधाना ने इस ही साल हुए आईसीसी विमंस टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने पांच मैचों में 125.35 के स्ट्राइक रेट से 178 रन बनाए थे. आईसीसी ने ट्वीट कर स्मृति के पुरस्कार की आधिकारिक घोषणा की-