लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 10 नए प्रवक्ता नियुक्त किए

0

नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले मीडिया में कांग्रेस के पक्ष को मजबूती रखने के मकसद से पार्टी ने सोमवार को 10 नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति की। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रवक्ताओं की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की।कांग्रेस ने राज्यसभा सदस्य सैयद नसीर हुसैन, पार्टी नेता पवन खेड़ा, जयवीर शेरगिल, रागिनी नायक, गौरव वल्लभ, राजीव त्यागी, अखिलेश प्रताप सिंह, सुनील अहीर, हिना कवारे और श्रवण दोसाजु को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का नया प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। खेड़ा, गौरव वल्लभ, रागिनी नायक, अखिलेश प्रताप सिंह और शेरगिल पहले भी मीडिया पैनलिस्ट के तौर पर पार्टी का पक्ष रखते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *