श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि भाजपा ने पुलवामा हमले का ‘‘राजनीतिकरण’’ कर दिया है और ‘‘विपक्षी पार्टियों पर हमले के लिए इसका इस्तेमाल कर रही’’ है। असम में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की उस रैली के बाद उमर ने यह बयान दिया जिसमें शाह ने कहा, ‘सीआरपीएफ जवानों का त्याग व्यर्थ नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि भाजपा की सरकार है।’ उमर ने ट्वीट किया, ‘जब विपक्ष सरकार की नाकामियों को उजागर करने का अपना राजनीतिक कर्तव्य निभाएगा तो अब भाजपा और उसके पालतू चैनलों को पीड़ित की तरह नहीं पेश आना चाहिए। पुलवामा हमले का राजनीतिकरण भाजपा ने किया है और विपक्षी पार्टियों पर हमले के लिए इसका इस्तेमाल कर रही है। शर्म आनी चाहिए।’