तेलंगाना मंत्रिमंडल का विस्तार, दस नए मंत्री हुए शामिल

0

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दो महीने पहले से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुये मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर इसमें दस सदस्यों को शामिल किया। मंत्रिमंडल में हुये इस नए विस्तार में छह नए चेहरों- एस निरंजन रेड्डी, कोप्पुला ईश्वर, इर्राबेल्ली दयाकर राव, वी श्रीनिवास गौड, वेमुला प्रशांत रेड्डी और चौधरी मल्ला रेड्डी को जगह दी गई है। जबकि चार अन्य- ए इंद्राकरण रेड्डी, तलासनी श्रीनिवास यादव, जी जगदीश रेड्डी और और इटेला राजेंद्र की मंत्रिमंडल में एक बार फिर बतौर मंत्री वापसी हुई है। नए शामिल मंत्रियों को तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। तेलंगाना मंत्रिमंडल में अब कुल मंत्रियों की संख्या 12 हो गई है पर इसमें अभी तक किसी महिला को मौका नहीं मिला है। राव के पहले मंत्रिमंडल में भी किसी महिला को यह अवसर नहीं मिल सका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *