Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों  में आई गिरावट, जानें आज कहां पहुंचे हैं भाव

0

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">सोने और चांदी की कीमतों में आज गिरावट आई है. आज सोने के भाव में 100 रुपये प्रति 100 ग्राम की गिरावट आई है. इसका मतलब है कि सोने के खरीदारों को 10 रुपये प्रति 10 ग्राम कम देना होगा. आज 22 कैरेट सोने की कीमत गिरकर 46,220 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं, चांदी की कीमत 67,600 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. शुक्रवार को सोने के भाव 47,350 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के 67,600 रुपये प्रति किलो थे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">24 कैरेट सोने के लिए कीमतों में भी कमी आई है. लगभग 1762 रुपये प्रति 10 ग्राम कमी के साथ आज इसकी कीमत 47,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं. भारत में पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट जारी है. रिपोर्ट्स के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के भाव में गिरावट आई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सोने की मांग जल्द ही सामान्य स्तर पर लौटने की संभावना कम</strong><br />सोने की कीमतें पिछले तीन दशकों में सबसे कम रही हैं, जिससे भारत में सोने की खरीदारी में तेजी आई है. रॉयटर्स की एक खबर ने स्थानीय डीलरों का हवाला देते हुए चेताया है कि सोने की मांग जल्द ही सामान्य स्तर पर लौटने की संभावना नहीं है. क्योंकि कोविड -19 महामारी के कारण देश के ज्यादातर ज्वेलरी स्टोर्स पर औसत से कम लोग खरीदारी कर रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>चांदी की कीमत में हाल ही में आई &nbsp;2700 रुपये की गिरावट&nbsp;</strong><br />वहीं, दूसरी ओर चांदी की कीमत में हाल ही में 2,700 रुपये की गिरावट देखी गई और वर्तमान में यह 67,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है, जबकि पहले की कीमत 70,300 रुपये प्रति किलोग्राम थी. &nbsp; &nbsp; &nbsp;<br />&nbsp;<br /><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/business/how-to-choose-the-right-term-insurance-plan-lic-premium-1929548">क्या होता है टर्म इंश्योरेंस? किस उम्र में लेने से मिलता है ज्यादा फायदा</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="%20https://www.abplive.com/business/mera-paisa/link-your-pan-with-aadhaar-sbi-hdfc-customers-should-follow-this-rule-by-june-or-banking-services-to-be-hit-1929197">Link Your Pan With Aadhaar: एसबीआई और एचडीएफसी के कस्टमर 30 जून तक कर लें ये जरूरी काम</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com