साधनहीन विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री व छात्रवृत्तियां

0

अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा साधनहीन विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी व छात्रवृत्तियां वितरित की गईं । कमर्शियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दरियागंज में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि तरुण मित्र परिषद गत 48 वर्षों से निरन्तर समाज के उपेक्षित वर्ग के साधनहीन विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी के साथ आर्थिक सहायता हेतु छात्रवृत्तियां भी प्रदान कर रही है, बहुत प्रशंसनीय है । उन्होंने बच्चों को हिंदी व अंग्रेजी दोनों समाचार पत्र पढ़ने का आग्रह किया ताकि उनकी शब्दावली सुढ़ड हो सके । कार्यक्रम को निगम पार्षद अलका राघव ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने की ।


परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि आज लगभग 500 साधनहीन, पित्रहीन व दिव्यांग विद्यार्थियों को धर्मपाल सत्यपाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रजिस्टर व कापियां, जीवन पब्लिशिंग हाउस द्वारा जे पी एच की सहायक पुस्तकें, परिषद की संरक्षिका सुधा गुप्ता द्वारा स्कूल बैग व स्टेशनरी प्रदान की गई । परिषद के अध्यक्ष मनोज कुमार जैन, निगम पार्षद ने बताया कि आवेदनकर्ता विद्यार्थियों में से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 12 मेधावी विद्यार्थियों को प्रोतसाहनार्थ रजत पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर लगभग 200 साधनहीन विद्यार्थियों को लगभग रु. तीन लाख मूल्य की छात्रवृत्तियां भी प्रदान की गईं । नवीन आनन्द प्रकाश जैन की ओर से अल्पाहार की व्यवस्था की गई । प्रसिद्ध जादूगर राज कुमार व टीम ने जादू शो प्रदर्शित किया । इस अवसर पर आकाश सिंह को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ज्योतिषाचार्य मोती मेहता , उपाध्यक्ष अशोक कुमार जैन, सहसचिव आलोक जैन, संगठन सचिव राकेश जैन, रविन्द्र जैन, राम अवतार शर्मा, विनीत शर्मा आदि उपस्थित थे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com