स्वर्गीय गणेश प्रसाद चतुर्वेदी को श्रृद्धांजलि दी गई
आकाशवाणी के कलाकार स्वर्गीय गणेश प्रसाद चतुर्वेदी शास्त्रीय संगीत गायक एवं सितार वादक, दिल्ली सरकार में इंस्पेक्टर आफ स्कूल रहे एवं आपका एक संगीत विद्यालय की स्मृति में 17 जुलाई को फेसबुक लाइव के माध्यम से उनको श्रृद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरूआत उन्हीं की सुपुत्री सुनीता चतुर्वेदी के गीत से की गई, श्रीमती मधु परमार (इंदौर की लता मंगेशकर से अलंकृत) ने अपने सुरीले गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया इस अवसर पर स्वर्गीय गणेश प्रसाद चतुर्वेदी के परिवारजनों विजय शंकर चतुर्वेदी संपादक राष्ट्र टाइम्स, विपेंद्र चतुर्वेदी, रीता चतुर्वेदी, मदत चतुर्वेदी, वंदना चतुर्वेदी ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम की संचालिका उनकी सुपुत्री श्रीमती गीता चतुर्वेदी ने अपनी वाणी से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी अंत में कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्रीमती मधु परमार का सम्मान कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।