ओखला गांव में चार प्रमुख बस शैल्टर (बस स्टैंड) नहीं है
वेलफ़ेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया ओखला विधानसभा दिल्ली के प्रभारी अहसन फ़िरोज़ाबादी ने ओखला की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि ओखला गांव में चार प्रमुख बस स्टॉपेज कालिंदी कुंज 9 नंबर पार्क, अबुल फ़ज़्ल इन्क्लेव ठोकर नंबर-३ , बटला हाउस स्टैंड और तिकोना पार्क हैं।
इन स्थानों से बड़ी संख्या में स्थानीय लोग ऑफिस कॉलेज स्कूल और मार्केटिंग के लिए बसों में चढ़ा करते हैं इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बूढ़े लोग होते हैं।
अफ़सोस की बात यह है कि इन चारों स्थानो पर कोई भी बस शैल्टर (बस स्टैंड) नहीं है!
बारिश के अचानक हो जाने पर या कड़कती धूप होने पर सभी लोगों को बसों के इंतजार में खुले आसमान के नीचे खड़ा रहना पड़ता है।
कालिंदी कुंज 9 नंबर पार्क पर बस टर्मिनल है लेकिन वहां भी बस ड्राइवर और बस कंडक्टर के लिए भी रुकने की कोई व्यवस्था नहीं है और नाहि कोई इंक्वारी बूथ ही है।
अहसन फीरोज़ाबाद ने कहा कि पहले बटला हाउस स्टैंड पर एक बस शेल्टर हुआ करता था परंतु कई वर्षों से वह भी हटा दिया गया और उसके ठीक सामने एक पुलिस बूथ का निर्माण कर दिया गया हालांकि उस जगह एक और बस शैल्टर का निर्माण होना था।
अहसन फिरोज़ाबाद ने कहा कि इस पूरे इलाके में केवल एक बस शैल्टर है जोकि ओखला हैड पर स्थित है अतः इतने बड़े क्षेत्र के लिए एक बस शैल्टर पर्याप्त नहीं है,
लेकिन ओखला से राजनेताओं को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है इसलिए वेलफ़ेयर पार्टी ऑफ इंडिया ओखला विधानसभा का एक प्रतिनिधि मंडल परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत दिल्ली सरकार से मिलकर इन सभी समस्याओं से अवगत कराएगा और जल्द से जल्द इन चारों स्थान पर बस शैल्टरों के निर्माण की मांग करेगा जिससे कि स्थानीय लोगों की समस्याओं का निदान हो सके।