प्रेरणा दिवस पर हिंदी भाषा को सदैव अपनाने पर बल
गांधी जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री जयंती के जन्म दिवस के अवसर पर प्रतिष्ठित स्कूल लॉर्ड कृष्ण सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, बुराड़ी, निकट जी टी बी नगर, दिल्ली में भव्य समारोह आयोजित किया गया।
पिछड़े क्षेत्र में स्थित स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे निवासी यह अधिकतर बच्चे गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की वेश भूषा पहन कर समारोह में उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में लगभग 30 विद्यार्थियों ने देश भक्ति के गीत, कविता और निबंध ओजस्वी वाणी में प्रस्तुत किए। हिंदी भाषा को सदैव अपनाने पर बाल दिया गया। हिंदी हमारी संस्कृति की प्राण है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, कवि, निबंधकार, संपादक, पूर्व स्पेशल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ओम सपरा ने सबसे उत्तम प्रस्तुति देने वाले कुछ छात्रों को पुरुस्कार वितरित किए। इस विद्यालय में 600 से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
समारोह में मुख्य अतिथि ओम सपरा एवम कृष्ण सुभाष बोस, डॉ राधाकांत शास्त्री, भजनोपदेशक देवेंद्र आर्य तथा प्रिंसिपल महोदया ने अपने उद्बोधन में बच्चों को जीवन में महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।