करावल नगर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की प्रतिकात्मक यात्रा निकाली गई

0

आज से कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर से मुंबई तक लगभग 6700 कि. मी. की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर के इंफाल से शुरू कर रहें है। पिछली भारत यात्रा से मिले बेहतर रिस्पॉन्स के उत्साह से भरी कांग्रेस देश भर में भारत जोड़ो यात्रा की प्रतिकात्मक यात्रा निकाल रही है। इसी कड़ी में आज करावल नगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आदेश भारद्वाज के नेतृत्व में भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की प्रतिकात्मक यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में दिल्ली सरकार में पूर्व शिक्षा, ऊर्जा और पर्यटन मंत्री डॉ नरेंद्र नाथ श्रीं मंगतराम सिंगल पूर्ब मंत्रीऔर पूर्व विधायक हसन अहमद ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

इस मौके पर डॉ नरेंद्र नाथ, मंगतराम सिंगल हसन अहमद एस पी सिंह अली मेहँदी जयकारण चौधरी और आदेश भारद्वाज ने कहा कि यह यात्रा आज देश में बढ़ते अन्याय, जाति संप्रदाय के बीच बढ़ती नफरत, बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, किसानों पर पड़ती मार और महिला सुरक्षा से लेकर गरीबी और अमीरी की बढ़ती असमानता के प्रति सरकार की बेरुखी के खिलाफ है। आज केंद्र सरकार को 10 साल होने को चले हैं लेकिन सरकार पिछले 10 वर्षो का अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करने के बजाय भगवान राम के नाम पर राजनीति कर मुख्य मुद्दों को छुपाना चाहती है। सरकार को बताना चाहिए कि हर साल 2 करोड़ रोजगार का वादा करके कितने लोगो को रोजगार दिया? किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करके कितने किसानों की आय दोगुनी की? बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले जवाब दें कि वह क्यों बिलकिस बानो के दोषियों के साथ खड़े हैं? महिला पहलवानों के गंभीर आरोपों के बाद भी क्यों बृजमोहन शरण सिंह को बचाया जा रहा है? आज क्यों बेरोजगारी दर आजादी के बाद की सबसे ज्यादा है? महंगाई क्यों नित नए रिकार्ड कायम कर रही है? लेकिन सरकार इन सबके जवाब देने के बजाय जाति – धर्म की राजनीति कर रही है। जबकि कांग्रेस सदा से ही जनता के हितों की बात करती आई है इसलिए हम इस यात्रा में हर उस व्यक्ति का स्वागत करते हैं जो अन्याय के खिलाफ न्याय की बात करता है फिर चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल का हो और चाहे किसी भी संस्था से जुड़ा हो।

इस यात्रा में क्षेत्र के कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और शिक्षाविदों के अलावा एडवोकेट सतीश त्यागी श्री राम कुमार त्यागी ब्लॉक अध्यक्ष रवींद्र त्यागी ख़ेम चंद सेनी उमा शर्मा निगम प्रत्याशी तपन झाँ व देवेंदर काकू कपूरसिंह सिसोदिया नीतू तोमर निगम प्रत्याशी धर्मवीर चौधरी सुरेंद्र कोच निगम प्रत्याशी परवीन भाड़ना सुजीत सिंह सुनहरी अनुराग शुखबीर सिंह पर्दीप राणा जगदीश सौदा खन्ना डिखोलिया नंनवा प्रधान कुलदीप जोशी कलीचरण पवार चेयरमैन चंदन चौबे राजू गुप्ता सब्दल ख़ान वीणा भट मीना रावत बेबी कौशिक एडवोकेट तिमारपुर विधानसभा से डॉ वि आर चौधरी नेतर पाल विनोद कुमार प्रीतम भड़ना बलजीत शर्मा हैदर अब्बास महेश परजापति देव त्यागी सचिन बडाना सरदार कौर गोकौलपुर से डॉ एस पी सिंह विधान सभा प्रत्याशी राम बिलाश शर्मा, बी डी शर्मा सुमित मलिक डॉ अकर्म कांग्रेस प्रत्याशी नरेश पाल, बीरपाल कोली, मुनीश पाल करावल नगर से अरविंद सिंह विधानसभा प्रत्याशी बल्लू पहलवान पूर्व पार्षद व ब्लॉक अध्यक्ष शहज़ाद सालेन्दर चौंधरी , राम निवास यादव शास्त्री, अबरार भाई संजीव वर्मा, शहाबुद्दीन मानसूरी राज वीर वालिया, सुशीला भगेल, मदन लाल शर्मा, सतीश दीक्षित, गौरव शर्मा, आर पी गायक, एडवोकेट सुजीत, मथन सिंह, राजवीर सिंह डालचंद मुस्तफ़ाबाद से महाराज सिंह व् सैकड़ों कॉंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com