दिल्ली में कांग्रेस ने उतारे राष्ट्रीय नेता, तीनों लोकसभा सीटों की इन नेताओं को सौंपी कमान
दिल्ली की तीनों लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस कमर कस चुकी है। इसीलिए पिछले दिनों दिल्ली कांग्रेस में हुए सियासी घमासान को भुलाकर अब चुनावी समर में रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में अब पार्टी ने दिल्ली के रण में राष्ट्रीय नेता उतारे हैं।
उत्तर पूर्वी सीट के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की ओर से वरिष्ठ नेता सचिन पायलट को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया है। इनके साथ ही उत्तर पश्चिमी सीट की जिम्मेदारी चौधरी वीरेंद्र सिंह को दी गई है तो चांदनी चौक सीट पर चुनावी रणनीति को धार देने के लिए सीपी जोशी को कमान सौंपी गई है।
जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी की सहमति से एआईसीसी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इनकी नियुक्ति का आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों वरिष्ठ नेता मंगलवार से दिल्ली में डेरा डाल लेंगे और उक्त लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों की मजबूती के लिए काम करेंगे।