
मुंबई की प्रतिष्ठित जहांगीर आर्ट गैलरी में विरासत और पहचान की एक समर्पित व मार्मिक फोटोग्राफिक प्रदर्शनी
मुंबई की प्रसिद्ध जहांगीर आर्ट गैलरी में ” मैं हूं जौनसारी नामक एक अनूठी फोटोग्राफिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है । यह प्रदर्शनी हिमालयी क्षेत्र की जौनसारी जनजाति की समृद्ध विरासत और बदलती पहचान को समर्पित है । इसे डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफर और कहानीकार नितिन जोशी द्वारा प्रस्तुत किया गया है ।

फोटोग्राफर के बारे में
नितिन जोशी उत्तराखंड के छटऊ गांव में जन्मे और दिल्ली में पले – बढ़े हैं । उनका जीवन दो दुनियाओं— अपने पुश्तैनी गांव की शांत विरासत और दिल्ली के शहरी जीवन – के बीच पुल का काम करता है । उनकी फोटोग्राफी में पहचान , जुड़ाव और अपनी जड़ों से रिश्तों की गहरी खोज दिखाई देती है ।

नितिन जोशी ने जनसंचार और पत्रकारिता में यूजीसी नेट – योग्यता प्राप्त की है और 2021 से 2024 तक पुणे के सिम्बायोसिस स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स एंड फोटोग्राफी में बतौर फैकल्टी कार्य किया है । उन्होंने डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफी और फिल्ममेकिंग में एक दशक का अनुभव अर्जित किया है । उनकी प्रमुख परियोजनाओं में लास्ट महावत्स ऑफ दिल्ली , रेडपिल लेटर्स और द थर्ड वर्ल्ड शामिल हैं ।

प्रदर्शनी के बारे में :
” मैं हूं जौनसारी ” नितिन जोशी की अपनी जड़ों से जुड़ने की यात्रा का एक दृश्य रूप है । यह प्रदर्शनी जौनसारी जनजाति की परंपराओं , उनके संघर्षों और उनकी बदलती पहचान को दर्शाती है । प्रदर्शनी की हर तस्वीर उन कहानियों को जीवंत करती है जो इस समुदाय की संस्कृति और आधुनिकता के बीच के संघर्ष को उजागर करती हैं ।
यह प्रदर्शनी न केवल एक जनजाति का दस्तावेजीकरण है , बल्कि यह विरासत का उत्सव और तेजी से बदलती दुनिया में सांस्कृतिक पहचान की नाजुकता का प्रतीक है।
प्रदर्शनी का विवरण :
फोटोग्राफिक प्रदर्शनी : ” मैं हूं जौनसारी “
स्थान : जहांगीर आर्ट गैलरी , मुंबई
तारीख : 29 जनवरी से 4 फरवरी 2025
समय : सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक
मीडिया पूछताछ और अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :
फ़ोन : 9711972209
ईमेल : photography.nitinjoshi@gmail.com