
सुनील पराशर
जहां भजन जागरण होते हैं ईश्वर अपनी कृपा उस क्षेत्र में जरूर होती है ऐसा मानना है यमुना विहार में रहने वाले शिखा व दीपक का जो हर महीने खाटू श्याम के दर्शन करने अपने दोनों पुत्र लक्ष्य व प्रतुल्य के साथ जाते है, इस बार अपने पुत्र लक्ष्य के जन्मदिन के उपलक्ष में लिए खाटू श्याम का जागरण रखा उसे समय पूरा ब्लॉक जागरण में शामिल हुआ और कीर्तन की ऐसी भव्यता देखने को मिलेगी सभी लोग भजन के साथ-साथ नाच उठे , इस कीर्तन की भव्यता उसे वक्त देखने को ज्यादा मिला जब भजन गायक सोनू सांवरिया ने श्री खाटू श्याम की कथा को लयबद्ध सुनाया तो कई लोगों की आंखों में आंसू आ गए और कई लोग ईश्वर का धन्यवाद कर रहे थे कि हमें उसकी कथा सुनने को मिली। खाटू श्याम जो श्री कृष्ण के आशीर्वाद से कलयुग के भगवान के रूप में उनकी पूजा की जाती है। इस अवसर पर शिखा के पिता क्रिएटिव फिल्म निर्देशक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुनील पाराशर भी मौजूद रहे l खाटू श्याम का गुणगान किया खाटू श्याम मेरे परिवार पर हमेशा अपनी कृपा बनाये रखे। इस अवसर पर शिखा दीपक लक्ष्य व प्रतुल्य के साथ-साथ परिवार के अन्य लोगों में मधु शर्मा, सुनील शर्मा, अनिल शर्मा, ज्योति, अमन शर्मा व शिवानी अभिषेक, गोपाल व मुमताज़ के साथ अन्य लोग शामिल हुए इस प्रोग्राम में चार चांद लगाने के लिए सोनू सांवरिया व रविंदर खन्ना ने अपनी बेहतरीन आवाज में कई भजन गए जिस पर लोग झूम उठे और लक्ष्य को आशीर्वाद दिया कि वह अपने पढ़ाई के लक्ष्य को पूरा करें क्योंकि उनका मानना था कि जहां पर प्रभु खाटू श्याम का गुणगान होता है वहां कोई भी दुखी नहीं रह सकता तभी उनका हारे का सहारा कहा जाता है इस अवसर पर कई झांकियां भी निकली गई साथ ही राधा कृष्ण बानी जोड़ी मयूर नृत्य भी किया इस अवसर पर शिखा ने कहा कि बहुत समय से मैं जागरण करवाना चाहती थी आज मेरी मनोकामना पूरी हुई में तरुणा, संतोष, नीलम पूनम व रानी शर्मा सभी का धन्यवाद करती हु जिन्होंने इस पुण्य काम में मेरा साथ दिया दीपक ने कहा कि आज बहुत हृदय को खुशी है कि हम इस जागरण को करा सके मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस समय जो भी कीर्तन में शामिल है हारे का सहारा सबका सहारा बने l