
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नालों से गाद निकालने का काम समय पर पूरा न कर पाना राजधानी को एक बार फिर मानसून में डुबो सकता है। उन्होंने कहा, “गाद सफाई की तारीख पहले 15 मई, फिर 31 मई, अब 25 जून — ये साफ दर्शाता है कि 28 जून को आने वाले मानसून से पहले दिल्ली तैयार नहीं होगी।”
यादव ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी सिर्फ 45% काम पूरा कर सका है, जबकि दावा 100% का किया जा रहा है। सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग और एमसीडी भी अधूरे आंकड़ों से जनता को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 12 वर्षों से यही हाल है, और भाजपा सरकार संवेदनशीलता दिखाने में पूरी तरह विफल रही है।
देवेंद्र यादव ने सवाल उठाया कि जब हर साल जनवरी से मई तक गाद सफाई का लक्ष्य तय होता है, तो फिर बार-बार तारीख क्यों बढ़ती है? उन्होंने कहा कि भाजपा और आप दोनों की कार्यशैली एक जैसी है — वादों में जोर, काम में कमजोर।
उन्होंने यह भी कहा कि शीला दीक्षित सरकार ने जो मास्टर ड्रेनेज प्लान तैयार कराया था, उसे भी आम आदमी पार्टी सरकार ने नजरअंदाज कर दिया। अब भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार भी वही गलती दोहरा रही है। “दिल्ली 28 जून को एक बार फिर डूबेगी,” यादव ने चेताया।