
देश के प्रतिष्ठित साप्ताहिक समाचार पत्र राष्ट्र टाइम्स के 45 गौरवशाली वर्षों की पूर्णता के उपलक्ष्य में मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि मैंने 89 वर्षीय वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद महेन्द्र जैन को उनके ग्रीन पार्क स्थित आवास पर जाकर शॉल, स्मारिका एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।
महेन्द्र जैन वर्ष 1983 में दिल्ली नगर निगम (MCD) के पार्षद निर्वाचित हुए और उसके बाद उन्हें नियुक्ति एवं पदोन्नति समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार सौंपा गया। अपने कार्यकाल में उन्होंने ईमानदारी, पारदर्शिता और प्रशासनिक नैतिकता की मिसाल कायम की। उनका राजनीतिक जीवन जनसेवा और कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण रहा है।
इस सम्मान समारोह के दौरान उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन के अनुभवों को आत्मीयता से साझा किया। उन्होंने बताया कि एक जनप्रतिनिधि को अपने कार्यकाल को जनता के विश्वास की पूंजी मानकर चलना चाहिए, न कि सत्ता के सुख का माध्यम। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर ज़ोर दिया कि राजनीति को ईमानदारी, संवेदनशीलता और जनहित के मूल मंत्रों पर आधारित होना चाहिए।
उनकी स्पष्ट और सादगीपूर्ण बातें यह दर्शाती हैं कि यदि इच्छाशक्ति हो, तो राजनीति में भी आदर्शों को जीवित रखा जा सकता है। वे आज भी जनहित और सामाजिक सरोकारों को लेकर चिंतित रहते हैं और युवा पीढ़ी को प्रेरित करते हैं कि वे राजनीति में प्रवेश करते समय सेवा भाव को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
राष्ट्र टाइम्स परिवार की ओर से यह सम्मान उनके वर्षों के योगदान, निष्ठा और सेवा भाव के प्रति हमारी सच्ची कृतज्ञता और आदर का प्रतीक है। ऐसे वरिष्ठ जनों से मिलना और उनके विचारों को सुनना वास्तव में सौभाग्य का क्षण होता है।