– वैशाली के कम्मन छपरा में स्थित है यह मंदिर
– बिहार के प्रतिष्ठित मंदिरों में से एक
– यह चौमुखी(चक्रकार) शिवलिंग वाला देश का इकलौता मंदिर
– सावन के महीने में भक्तों की उमड़ती यहां भीड़
– 2013 में चौमुखी महादेव मंदिर दिया गया था नाम
– करीब 120 साल पहले कुंए की खुदाई के वक्त निकला था ये दुर्लभ शिवलिंग
– विशाल शिवलिंग के मुख में त्रिनेत्रधारी शिव व अन्य तीन दिशाओं में भगवान ब्रह्मा, विष्णु और सूर्यदेव
– मंदिर को लेकर मान्यता, भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और गुरु विश्वामित्र ने यहां ठहर की थी चौमुखी महादेव की पूजा
– एक कथा ये भी कि मंदिर की स्थापना द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण के समय वणासुर ने कराई
– चक्रकार आधार की धरातल से ऊंचाई करीब 5 फीट
राष्ट्र टाइम्स हिंदी साप्ताहिक समाचारपत्र है, जो 1981 में शुरू किया गया था। यह समाचारपत्र भारत की राजधानी नई दिल्ली स्थित है और हर सप्ताह जारी किया जाता है। इस समाचारपत्र के उद्देश्य के रूप में देश और विदेश की ताजा घटनाओं की विस्तृत विवरण प्रदान करना और आधुनिक समाज में जागरूकता बढ़ाना शामिल है।
राष्ट्र टाइम्स को नई दिल्ली के प्रमुख समाचारपत्रों में से एक माना जाता है जिसका पैमाना देश और दुनिया भर में बड़े वर्गों तक होता है। इस समाचारपत्र का मुख्य आधार हिंदी भाषा है जिससे उन लोगों तक समाचार पहुंचता है जो अंग्रेजी नहीं जानते हैं।
इस समाचारपत्र में व्यापक क्षेत्रों पर विशेषज्ञता वाले न्यूज रिपोर्टरों और लेखकों की टीम है, जो उन विषयों पर विस्तृत रूप से विचार करते हैं जो उन्हें महत्वपूर्ण लगते हैं।