दिल्ली। रोटरी क्लब दिल्ली अपटाउन अशोक विहार के तत्वावधान में क्लब अध्यक्ष श्री वी.के बंसल की अध्यक्षता एवं रोटेरियन श्री वी.के जैन, रोटेरियन
श्री दयानंद वत्स, श्री सुशील गुप्ता, श्री धर्मपाल गुप्ता, श्री जे. जी नंदा, श्री रुपचंद, श्री हर्षवर्धन आर्य, श्री दिनेश अग्रवाल, बिनोद राठी,श्री एस. के शर्मा, श्री वी.के भाटिया, सुश्री सुनीता मेहता, स्नेह त्यागी, सारिका राजौरा, प्रतिभा नागपाल , श्री विजय कुमार गुप्ता के सान्निध्य में अखंडता और नेतृत्व विषय पर क्लब के सात इंटरेक्ट क्लबों के इंटर-इंटरेक्ट निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं और बौद्धिक विकास समाज कल्याण सोसायटी के दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए दिव्यांग बच्चों तथा अमृता आर्य एवं नकुल कुमार के सृजनसेतु: आर्यावर्त सांंस्कृतिक एवं शैक्षणिक ट्रस्ट के बाल संगीतकारों के दल द्वारा प्रस्तुत वायलिन वादन में भागीदारी करने वाले बाल संगीतकारों और आस्ट्रेलिया से पधारे दो विदेशी मेहमानों रोटेरियन गोकी प्रसाद और सुश्री लौरी पिकेल्स को अध्यक्ष वी.के बंसल और पूर्व अध्यक्ष श्री वी.के जैन ने उपहार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों से बात करते हुए शिक्षाविद् रोटेरियन दयानंद वत्स ने उपस्थित गणमान्य लोगों से कहा कि दिव्यांग भी हमारे समाज का.महत्वपूर्ण अंग हैं इन्हें समुचित मान-सम्मान.देना हर एक व्यक्ति का कर्तव्य है।