दधीचि देहदान समिति का काउंटर तीन दिन तक लगाया गया जिसमें विकास भाटिया, सत्यवीर दहिया , राकेश माथुर , श्रीमती निरुपमा माथुर , श्रीमती तेजेंद्र चोपड़ा , अजीत अग्रवाल, सुरेन्द्र भटनागर ,श्रीमती रेणु निगम , नेमचंद जैन, फरीदाबाद के संयोजक राजीव गोयल, श्रीमती अर्चना गोयल एवं वरिष्ट समाजसेवी पी सी गुप्ता ने अपनी सेवाएं दी!_
इस उत्सव में एनआईटी से विधायक सतीश फागना, कोषाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद रमेश गुप्ता, प्रेमचंद गोयल विभाग अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, बी. के. हॉस्पिटल से डॉक्टर ए. के. यादव,एसडीएम बल्लबगढ़ मयंक भारद्वाज, पंचायत समिति के सीईओ सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद, एसडीएम बड़खल जिला शिक्षा अधिकारी महोदय, डी सी ऑफिस के अनेकों ऑफिसर, रेडक्रॉस सेक्ट्री बिजेंद्र सहरोत, के अलावा विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों बच्चे शामिल हुए l
काउंटर पर आए लोगों के सवालों के जवाब दिए गए तथा समिति के कार्यों व अंगदान, देहदान, नेत्रदान के बारे जागरूक किया गया l विकास भाटिया, राकेश माथुर , अजीत अग्रवाल , राजीव गोयल ने इस आयोजन में सहयोग किया l
दधीचि देहदान समिति किस तरह कार्य करती है, इस विषय में विस्तार से बताया गया