
कला मनस्वी मंच की, ‘काव्य कलश यात्रा’ का अट्ठारहवां आयोजन, शर्मा न्यू आर्ट्स कॉलेज दिल्ली में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम सुप्रसिद्ध कवियत्री रजनी बाला शर्मा न्यू आर्ट्स कॉलेज के संचालक विवेकानंद शर्मा एवं अशोक शर्मा ने श्रेष्ठतम निष्पादन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे राष्ट्रीय कवि डॉ चेतन आनंद l, कार्यक्रम की अध्यक्षता की, वरिष्ठ कवियत्री एवं लेखिका श्रीमती मधु मधुबाला लबाना ने, देश के वरिष्ठ शायर जनाब सरफराज़ अहमद साहब की विशेष उपस्थिति रही, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रेष्ठ गीत शिल्पी श्रीमती कुसुम लता पुंडोरा की उपस्थिति रही। अशोक शर्मा ने भी अपनी महनीय उपस्थिति से मंच की शोभा को बहुगुणित किया।
सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं फूलमालाओं से किया गया।
कार्यक्रम का सरस संचालन राजरानी भल्ला ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के सम्मुख सभी अतिथि गण, रजनी बाला , विवेकानंद शर्मा , कला मनस्वी मंच से मधु अरोड़ा , शिखा अरोड़ा , राजरानी भल्ला एवं उपस्थित सभी महनीय साहित्यकारों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर, एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।
तत्पश्चात रजनी बाला ने सुंदर गणेश वंदना प्रस्तुत की.. और कार्यक्रम की सह संयोजिका सुश्री पायल गोयल ने मां वाणी की वंदना कर, मंच पर उनका आह्वान किया।
कार्यक्रम में दिल्ली एन सी आर के श्रेष्ठ रचनाकारों ने काव्यपाठ किया। गीत, ग़ज़ल, छंद और कहानी के रंगों से सजी यह गोष्ठी पांच घंटों तक अनवरत चलती रही।
कार्यक्रम में डॉ दर्शिनी प्रिय , डॉ कामना मिश्रा , मनीषा गुप्ता, अशोक सम्राट , राजकुमार अर्जुन , अरूण कुमार अरूण , कंचन वार्ष्णेय जी, डॉ अंजू अग्रवाल ‘उत्साही’ , सुषमा गर्ग अनुराग ‘अगम’ गुस्ताख़ हिंदुस्तानी , स्नेहलता पांडेय आरती झा , राखी चौहान एवं मोनिका शर्मा ‘मासूम’ की श्रेष्ठ उपस्थिति रही। सभी रचनाकारों का सम्मान अंगवस्त्र पहनाकर किया गया। सभी ने अपने काव्यपाठ से गोष्ठी को नये आयाम प्रदान किए। समृद्ध मंच की ओर से सभी आयोजकों और रचनाकारों को भरपूर स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हुआ। सभी अतिथियों एवं वरिष्ठ साहित्यकारों ने अपने श्रेष्ठ काव्यपाठ, बहुमूल्य सुझावों एवं शुभकामनाओं से सभी को मन से आशीर्वाद दिया।
इस आयोजन के लिए रजनी बाला , शर्मा न्यू आर्ट्स कॉलेज सभी अतिथिगण एवं उपस्थित रचनाकारों का आभार व्यक्त करते हुए इस काव्य गोष्ठी का समापन हुआ।