एक बार फिर जाह्नवी का ग्लैमरस अंदाज आया सामने
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर अपने लुक को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। बीते दिनों फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ ग्रैंड सेलिब्रेशन पार्टी रखी।पार्टी में जाह्नवी भी ग्लैमरस अंदाज में पहुंची। इस पार्टी के दौरान जाह्नवी ने फोटोशूट करवाया है जिसकी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।इन तस्वीरों में जाह्नवी पैरेट कलर की ड्रेस पहने हुए बेहद बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में वह मुस्कुराते हुए कैमरा के सामने पोज देते हुए नजर आ रही हैं। जाह्नवी के इस खूबसूरत अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। जाहन्वी की खूबसूरती देख आपकी सांसे थम जाएंगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी जल्द करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ की शूटिंग शुरू करेंगी।इस फिल्म में जाह्नवी दिग्गज अभिनेताओं मसलन रणवीर सिंह, अनिल कपूर, करीना कपूर खान, विक्की कौशल, आलिया भट्ट और भूमि पेडनेकर के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आने वाली हैं।