कांग्रेस की नई रणनीति, लोगों तक पहुंचने के लिए लॉन्च की वेबसाइट

0

नयी दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस रणनीति बनाने में जुट गई है। इसी के मद्देनजर कांग्रेस ने घोषणापत्र पर जनता की राय के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की है। कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम तथा संयोजक प्रोफेसर राजीव गौड़ा ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में‘जन आवाज’ नाम से तैयार इस वेबसाइट की शुरुआत की। वेबसाइट में समाज के सभी तबकों के लोगों से सुझाव मांगे गए हैं ताकि हर वर्ग की समस्या को पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किया जा सके। घोषणा पत्र के लिए 16 भाषाओं में सुझाव दिये जा सकते हैं। चिदंबरम ने कहा कि पार्टी का मकसद लोगों की समस्याओं को घोषणा पत्र में शामिल करना है ताकि कोई यह सवाल नहीं पूछ सके कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो उसकी प्राथमिकतायें क्या होंगी।चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनाती है तो उसकी प्राथमिकताएं जन आकांक्षाओं पर आधारित होंगी और घोषणा पत्र इन्हीं जन भावनाओं के अनुरूप तैयार करने के लिए यह वेबसाइट जारी की गयी है। प्रो. गौड़ा ने कहा कि घोषणा पत्र पर देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों से विचार-विमर्श किया जा रहा है।

इस क्रम में अब तक चंडीगढ़ की बैठक में कृषि पर चर्चा की गयी, बेंगलुरु की बैठक में छोटे, लघु एवं मझौले उद्योगों को लेकर चर्चा हुई जबकि विशाखापटनम में सिंचाई की समस्या पर विचार किया गया। इसी तरह से शिक्षा, स्वास्थ्य, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, पूर्व सैनिकों के मुद्दे आंतरिक सुरक्षा तथा शहरीकरण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर इन बैठकों में विचार किया जा रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com