अनिल आर्य के व्यक्तित्व से युवा प्रेरणा लें : स्वामी आर्य वेष

0

नई दिल्ली । केन्द्रीय आर्य युवक परिशद् के राश्ट्रीय अध्यक्ष व सार्वदेषिक आर्य प्रतिनिधि सभा के उपाध्यक्ष अनिल आर्य के जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन आर्य समाज,अमर कालोनी,लाजपत नगर,नई दिल्ली में श्री जितेन्द्र डावर की अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ांे कार्यकर्ता बधाई देने पंहुचे । कार्यक्रम का षुभारम्भ आचार्य महेन्द्र भाई ने यज्ञ करवा कर किया व गायक पं.लक्ष्मीकांत काण्डपाल के मधुर भजन हुए ।

समारोह की मुख्य अतिथि सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आज समाज में बदलाव की जरूरत है,पाखण्ड-अन्धविष्वास बढ़ रहे हैं,सामाजिक कुरीतियों के विरूद्व आर्य समाज को फिर से आगे आने की आवष्यकता है । आर्य समाज के सक्रिय रहने से समाज में सुधार कार्य तेज होता है । देष की एकता अखण्डता में भी आर्य समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है अब इस कार्य को औेर अधिक आगे बड़ाने की आवष्यकता है । अनिल आर्य जी समाज उत्थान में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं मैं इन्हें इस अवसर पर हार्दिक षुभकामनाये देती हॅंु।

सार्वदेषिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान स्वामी आर्यवेष ने कहा कि अनिल आर्य का व्यक्तित्व हजारों युवाओं के लिये प्रेरणा का स्रोत है । इनका युवा उत्थान में उल्लेखनीय योगदान है, साथ ही सामाजिक व राश्ट्रीय मुद्दो पर हमेषा अग्रणी भूमिका निभाते है, समाज को इनसे बहुत आषायें हैं ।

इस अवसर पर अभिशेक दत(पार्शद),ओमप्रकाष यजुर्वेदी,चतरसिंह नागर,ओमबीर सिंह,ओमप्रकाष छाबड़ा,यषोवीर आर्य,प्रवीन आर्य,के.के.यादव(गाजियाबाद),अजय गर्ग(पानीपत),रणजीत कौर (जयपुर),अर्चना पुश्करना,राजेष मेहन्दीरता,दर्षन अग्निहोत्री,सुषील आर्य,नरेन्द्र नांरग,कवि विजय गुप्त,विमलेष बंसल,बलराज सेजवाल,अनुराग मिश्रा,राधा भारद्वाज,सुरेष आर्य,सुनीता रसोत्रा,रवि चड्डा,सुरेन्द्र बुद्विराजा,नरेन्द्र आर्य सुमन,आचार्य गवेन्द्र षास्त्री,आचार्य चन्द्रषेखर षास्त्री,ओम सपरा,डी.के.यादव,डा.गजराजसिंह आर्य,रोजी पण्डित(फरीदाबाद),निखिल थरेजा,अनिल अवस्थी,सौरभ गुप्ता, अरूण आर्य आदि उपस्थित रहे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *