कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी और देश को अच्छी सरकार मिलेगी-हरीश रावत

0

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव और असम प्रभारी हरीश रावत ने राकेश गुप्ता के टाक शो “प्लस माइनस” में न सिर्फ अपना बचाव किया बल्कि हाशिए पर चल रही कांग्रेस की भी जमकर तारीफ की। कांग्रेस और उनके वनवास के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि राजनीति का चक्र चलता है। अभी उस काल चक्र में बीजेपी की सरकार है लेकिन 2019 के चुनाव के बाद फिर कांग्रेस होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके वनवास के दिन होते तो उनको कांग्रेस का महासचिव नहीं बनाया जाता और न ही वह असम जैसे बीजेपी शासित राज्य के प्रभारी बनाए जाते। कांग्रेस आलाकमान को उनपर भरोसा है तभी इतनी बड़ी जिम्मेदारी उनपर सौंपी गई है। वह असम में कांग्रेस को फिर से स्थापित करेंगे। हरीश रावत ने राहुल गांधी का भी जमकर बचाव और समर्थन किया। उन्होंने कहा कि राहुल देश के उस पार्टी के नेता है जिसका 134 साल का इतिहास है और उस परिवार से आते हैं जो देश  को  शहादत देता आया है। राहनल ही कांग्रेस के नेता हैं और कांग्रेस उनके नेतृत्व में न सिर्फ लड़ेगी बल्कि जीतेगी भी। राकेश गुप्ता के पूछने पर कि कब तक गांधी परिवार ही कांग्रेस की सत्ता के केंद्र में रहेंगे, के जवाब में हरीश रावत ने कहा कि यह सवाल सिर्फ कांग्रेसी ही कर सकता है, बाहर के किसी को यह हक नहीं है और हमने राहुल गांधी को अपना नेता अपने विवेक पर चुना है। इस पर किसी को सवाल करने का मतलब नहीं है। अपने चुनाव लड़ने पर हरीश रावत ने कहा कि वह चुनाव लड़ेगे अगर राहुल कहेंगे। इस साक्षात्कार में हरीश रावत ने माना कि मोदी मैजिक के चलते पिछली बार बीजेपी जीती। लोकसभा, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के चुनाव में मोदी मैजिक चला। साथ ही उन्होंने इलेक्ट्रानिक वोटिंग पर भी संदेह जाहिर किया। नोटबंदी को हरीश रावत ने मोदी सरकार की सबसे बड़ी गलती माना और कहा कि इससे फायदा कुछ नहीं सिर्फ नुकसान ही नुकसान हुआ। राफेल घोटाले पर भी हरीश रावत ने सरकार को घेरने की कोशिश की। इसके अलावा सीबीआई, उत्तराखंड सरकार, केदारनाथ मुद्दे पर उन्होंने खुलकर अपनी राय रखी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *