श्री लाल कृष्ण आडवाणी (भारत के पूर्व उप प्रधान मंत्री) ने संसद एनेक्सी में स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की।
[amazon_link asins=’B00TFGWAA8,B01JIP44OU,B06Y5FYBKP,B01JIP4BPW,B00UWM5JJI,B06Y64FM1C,B01JIP48IC’ template=’ProductCarousel’ store=’india-1′ marketplace=’IN’ link_id=’1312b53e-f6fa-11e8-a865-57fca46ac38a’]
आयोजक श्री राम किशन शर्मा ने कहा कि राजेंद्र चिंतन समिति एक दशक से भी ज्यादा समय से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। श्री पुल्कित चतुर्वेदी (सदस्य, राजेंद्र चिंतन समिति) ने बताया कि राजेंद्र बाबू को उनकी सादगी, बुद्धि और पाठ्यचर्या के लिए याद किया जाना चाहिए। यही कारण है कि उन्हें राष्ट्रपति नियुक्त किया गया था- केवल राष्ट्रपति जो दो पदों के लिए कार्यालय में रहे हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान श्री बी.एल गौर (प्रसिद्ध कवि, लेखक) को स्मृति चिन्हित किया गया।