एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड पर्सन्स संस्था ने मनाया 12वा स्थापना दिवस

0

दिल्ली के सन्त नगर बुराड़ी की दृष्टिबाधित छात्राओं की प्रतिभा देखकर दंग रह जाएंगे

एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड पर्सन्स संस्था के 12वे स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा दृष्टि बाधित छात्राओं के लिए संत नगर बुराड़ी में संचालित किए जाने वाले छात्रावास में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर छात्रावास की दृष्टि बाधित छात्राओं ने गायन,नृत्य व भाषण के द्वारा लोगो समय बांध कर रख दिया । इन छात्राओं की प्रतिभा देखकर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि यह दृष्टिहीन है

संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी एवं करावल नगर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष आदेश भारद्वाज ने छात्रओं की प्रतिभा व संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की । संस्था के स्थापना दिवस के अवसर पर सामरिक का विमोचन भी किया गया।

सन्त नगर बुराड़ी की भगत कलोनी में संचालित संस्था विभिन आर्थिक परेशानियों से भी जूझ रही है । कार्यक्रम में सम्मलित समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने संस्था की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है । संस्था के संचालक राजेन्द्र यादव स्वयं दिव्यांग हैं । वह दिव्यांगों की मुश्किलें बखूबी समझते हैं । इसी सोच के साथ उन्होंने इस संस्था की स्थापना 11 अगस्त 2011 को की थी । इस संस्था के छात्रावास में 25 से 30 छात्राएं रह रहीं हैं । संस्था इन छात्राओं को अपने पैरों पर खड़े होने की हर मुमकिन मदद कर रही है ।

समाज का यह एक ऐसा वर्ग जिसका जीवन जीने का संघर्ष सामान्य व्यक्ति से कई गुणा अधिक होता है .यही वजह है किं ईश्वर ने इन्हें कुछ दिव्य शक्तियों से नवाज़ा है, इसीलिए उन्हें दिव्यांग कहा जाता है .एक सामान्य व्यक्ति जो अपनी आँखों से नहीं देख सकता यह अपनी मन की आँखों से देख लेते है .संत नगर बुरारी के एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड पर्सन्स संस्था के 12वें स्थापना दिवस व भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्था की दृष्टि बाधित छात्राओं की प्रतिभा को देखकर आप दंग रह जाएंगे।
समाज को ऐसे ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com