
मानवतावादी भाईचारा समिति एवं डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव कमेटी दिल्ली द्वारा राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले एवं संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती संयुक्त रूप से मनाई गई l

यह जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष पटेल रामदास मंडराई ने बताया कि इस अवसर पर विशाल शोभा यात्रा का उद्घाटन करते हुए डॉक्टर उदित राज पूर्व सांसद ने कहा कि जब तक जातिवाद है तब तक देश में शांति नहीं हो सकती l हमें अपने बहुजन महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलकर आपसी भेदभाव मिटाकर समाज को शिक्षित बनाना है,संगठित रहकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना चाहिए l

पार्षद हाजी अफजाल ,इं. डी. सी. कपिल ने शोभायात्रा मे शामिल होकर सबका मनोबल बढ़ाया, समिति के सम्मान समारोह में क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह धिगान ने उपस्थित जनसमूह का अपनी अभिव्यक्ति से सम्मान किया l इस अवसर पर भंते , नेता जुगल किशोर ललित चौहान,समिति के मुख्य संरक्षक सुरेंद्र सिंह, संरक्षक कैलाश चंद्र तिवारी, संयोजक शिवदास पारखी , कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र कुमार डोयरे,उपाध्यक्ष सरफराज हाश्मी, महिला उपाध्यक्ष पुष्पा धनौर, कोषाध्यक्ष घनश्याम डोयरे, केवल सिंह डोयरे, प्रवक्ता राजेश तिवारी, मीडिया प्रभारी कैलाश नन्द मेहर, महासचिव मनोज दिलारे एडवोकेट दिल्ली हाई कोर्ट सचिव राजेश घाघट सचिव डा. पुरानचंद बडगूजर, मुख्य सलाहकार बृजमोहन करोतिया, मदन लाल मंडराई ,पूर्व जनरल प्रधान, पूर्व प्रधान संदीप द्रविड़, कार्यकारिणी सदस्य किशन लाल खेरालिया, कन्हैयालाल दिवाकर, प्रधान राम सिंह धनौर, प्रधान पटेल आसाराम लोंगरे, प्रधान सूरज गौतम, प्रधान जितेंद्र लोंगरे, पूर्व प्रधान रामदास मालवीय पूर्व प्रधान महेश नंदमेहर, पूर्व प्रधान शिवप्रसाद ठाकरे, प्रधान कन्हैय्या लाल जक्नोरे, प्रधान नरेश अमकरे,इंजीनियर के.पी सिंह, प्रधान यशपाल कश्यप, नाहर सिंह नलवा, लाल सिंह गौतम, सहित सैकड़ो महानुभावों की गरिमामयी उपस्थित रही कार्यक्रम में सभी आमंत्रित महानुभावों को मुस्लिम समाज की ओर से अकील राणा ने शाल भेंट करके सभी का सम्मान कियाl