उदित राज और डीआरएम आर एन सिंह ने किया दो एफओबी का उद्घाटन

0

बाहरी दिल्ली| उत्तर-पश्चिम दिल्ली सांसद डॉ. उदित राज एवं उत्तरी रेलवे डीआरएम आर एन सिंह ने नांगलोई रेलवे लाइन 11 सी पर एफओबी का शिलान्यास और मंगोलपुरी रेलवे स्टेशन पर एफओबी का उद्घाटन किया | नांगलोई रेलवे लाइन 11 सी पर बनने वाले एफओबी का पूरा खर्च सांसद डॉ. उदित राज ने अपनी सांसद निधि से 68 लाख रुपये दिए हैं एवं मंगोलपुरी में बने एफओबी का खर्च रेलवे के द्वारा उठाया गया, हालाँकि इसके बनने में काफी अडचने आ रही थी जिसमे डॉ. उदित राज ने कई बार मंत्री महोदय से मिलकर इस कार्य को पूर्ण कराया |

डीआरएम आर एन सिंह ने बताया कि नांगलोई रेलवे लाइन का काम शुरू हो चूका है और चूँकि फण्ड की समस्या नही है जो थी वो सांसद डॉ. उदित राज ने दूर कर दी, इसलिए यह एफओबी अगले वर्ष तक जनवरी-फरवरी तक बनकर तैयार हो जायेगा |

उद्घाटन अवसर पर डॉ. उदित राज ने वहां उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि “रेलवे विभाग के काम कराना इतना आसान नही होता है, इसके लिए लगातार पीछे पड़ कर ही काम कराया जा सकता है | ऐसा नही है इसके लिए रेलवे विभाग जिम्मेदार है, ऐसा इसलिए होता है क्यों कि रेलवे के काम कई मंत्रालयों और विभागों से सम्बंधित रहते हैं, कभी फण्ड की समस्या, कभी जमीन की समस्या तो कभी लोकल स्तर पर सहयोग न मिल पाना | इस काम को इतनी जल्दी शुरू कराने में सबसे अहम् योगदान जे एस अरोड़ा का है जो लगातार मेरे पीछे पड़े रहे और जब तक काम शुरू नही हुआ वो थके नही और ये कोई नेता नही बल्कि आम आदमी है इसके बावजूद इन्होने इस काम का दर्द महसूस किया | यदि देश में 10-15 प्रतिशत भी आम आदमी अरोड़ा जी जैसा हो जाये तो यह देश कई और देशों की तुलना में कहीं आगे निकल जायेगा |

नांगलोई रेलवे लाइन एफओबी के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएस अरोड़ा एवं मंगोलपुरी एफओबी की अध्यक्षता विजय राज के द्वारा एवं रेलवे विभाग के सहयोग से कराया गया | निगम पार्षद सोहन पाल फौजी, निगम पार्षद उर्मिला चौधरी, वरुण सैनी, मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा, मुकेश, हरिदास पाण्डेय, रवि लाकरा, नरेंद्र सोलंकी, वैशाली पोद्दार, नीरज ठाकुर सहित सैकड़ों पदाधिकारी शामिल हुए |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com