हॉलीडे एंजॉय करने पहुंची हसीनाओं ने दिखाया किलर फिगर
लंदन: रियलिटी शो लव आईलैंड अक्सर अपने कंट्रोवर्शियल एडल्ट कॉन्टेंट की वजह से सुर्खियों में रहता है। शो में सेलेब्स कभी किसिंग टास्क करते नजर आते हैं तो कभी एक-दूसरे के साथ बिस्तर में दिखाई देते हैं। हाल ही में लव आईलैंड की मॉडल ज़रा मैकडर्मॉट की कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल, वह इन दिनों अपनी दोस्त एली ब्राउन के साथ इबीसा में हॉलीडे एंजॉय कर रही हैं।इस दौरान दोनों हसीनाएं बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं।तस्वीरों में ज़रा मैकडर्मॉट व्हाइट स्विमसूट पहने हुए बेहद बोल्ड और सेक्सी अंदाज में पोज दे रही हैं।वहीं एली ग्रीन स्विमसूट पहने हुए हुस्न के जलने बिखेर रही हैं।दोनों की सेक्सी और बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।तस्वीरों में दोनों हसीनाएं समुंद्र किनारे मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं।एली और ज़रा का हॉट और बोल्ड अवतार देख आपकी सांसे थम जाएंगी।इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि एेसा पहली बार नहीं है कि हसीनाओं की एेसी बोल्ड और सेक्सी तस्वीरें सामने आई हैं।ज़रा मैकडर्मॉट और एली ब्राउन अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। उनके बोल्ड लुक को फैंस काफी पसंद करते हैं।