उत्तर प्रदेश के हर जिले से ‘स्टेच्यू फॉर यूनिटी’ के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे लोग

0
लखनऊ।अखण्ड भारत के निर्माता सरदार बल्लभ भाई पटेल जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा गुजरात के सरदार सरोवर के पास ‘स्टेच्यू फॉर यूनिटी’ के तौर पर लौह पुरुष की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का निर्माण कराया गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी इस प्रतिमा का अनावरण 31 अक्टूबर को करेंगे। इस भव्य कार्यक्रम को अपना दल (एस) ने भी धूमधाम से मनाने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के हर गांव को इस कार्यक्रम से सीधे जोड़ने के लिए अपना दल (एस) की संरक्षक एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने वाराणसी से बड़ौदा स्थित सरदार सरोवर तक लोगों को ले जाने के लिए एकता ट्रेन यात्रा कराने का फैसला किया है। श्रीमती अनुप्रिया पटेल खुद वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से सुबह 9 बजे इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गुजरात स्थित सरदार सरोवर के लिए रवाना करेंगी और वाराणसी से मिर्ज़ापुर तक का सफ़र भी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ करेंगी।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल का कहना है कि ट्रेन के जरिए उत्तर प्रदेश के लगभग प्रत्येक जिले से सामाजिक लोगों, किसानों और महिलाओं को सरदार सरोवर स्थित ‘स्टेच्यू फॉर लिबर्टी’ के अनावरण कार्यक्रम में ले जाया जाएगा।
31 अक्टूबर का दिन हम देशवासियों के लिए काफी खास है,देश को एक सूत्र में पिरोने वाले हम सबके पूज्यनीय लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी का जन्म इसी दिन हुआ था। इसलिए यूपी के लोगों को इस कार्यक्रम से सीधे जोड़ने के लिए हमने वाराणसी से गुजरात के बड़ौदा स्थित सरदार सरोवर तक ट्रेन ले जाने का फैसला किया गया है।
अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य श्री आशीष पटेल जी का कहना है कि यह ट्रेन वाराणसी से चुनार, मिर्जापुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, पुखराया, उरई, झांसी होते हुए गुजरात स्थित सरदार सरोवर जाएगी। श्री आशीष पटेल ने कहा कि ट्रेन में महिलाओं के लिए बकायदा अलग से कंपार्टमेंट की व्यवस्था होगी।इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के लगभग हर जिले से लोगों को ले जाने की तैयारी की जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *