स्प्रिंग फेस्ट 2019

0

स्प्रिंग फेस्ट, आईआईटी खड़गपुर का वार्षिंक सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव है | स्प्रिंग फेस्ट एशिया में सबसे बड़े उत्सव में से एक है और पूरी तरह से छात्रों द्वारा आयोजित किया जाता है | स्प्रिंग फेस्ट में देशभर से 40000 से अधिक जनता अपना हुनर का प्रदर्शन करने आती है | भारत के सभी प्रमुख कॉलेजों से उत्साही प्रतिभागियों के लिए स्प्रिंग फेस्ट आनंद और उल्लास का 3 दिवसीय उत्सव है | स्प्रिंग फेस्ट 2019 उसका 60 वॉ एडिशन है और 25 से 27 जनवरी, 2019 को आयोजित किया जा रहा है |

इस साल स्प्रिंग फेस्ट का नेशनवाइड प्रीलिम्स के प्रमुख पाँच नेशनवाइड इवेंट्स – नुक्कड़, एस एफ आइडल, शेक अ लेग (एकल नृत्य ) , टू फॉर अ टैंगो (युगल नृत्य ) और शफल (समूह नृत्य ) का आयोजन भारत के 9 शहरों (दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद, नागपुर, पटना और भोपाल ) में अक्टूबर में आयोजित हो रहें हैं | इस साल सभी स्थानों में अधिक भागीदारी को देखते हुए प्रतिभागियों में दिसंबर में आने वाले वाइल्डफायर ( रॉक बैंड कॉम्पीटीशन ) के प्रीलिम्स के लिए काफी उत्साह है |
एलीमिनेशंस, स्प्रिंग फेस्ट के पिछले साल के पहल में स्टैंड अप कॉमेडी और पोएट्री स्लैम का प्रीलिम्स, भुवनेश्वर, कोलकाता और रांची में आयोजित किया गया था जिसको लेकर प्रतिभागियों में इस बार बहुत उत्सुकता है |

स्प्रिंग फेस्ट में 10 अलग अलग श्रेणियों में 100 से अधिक इवेंट्स शामिल हैं जिनका कुल इनाम राशि 25 लाख है और पूरे भारतवर्ष में से सर्वश्रेष्ठ यहाँ भाग लेते हैं | ये इवेंट्स प्रतिभागियों के अंदर की कला उभारने में कामयाब साबित हुई हैं और सर्वश्रेष्ठ के लिए सांस्कृतिक जंग का मैदान है | स्प्रिंग फेस्ट का पिछले वर्ष का सामाजिक तत्व – “उमंग- स्टैंड अप टू स्टिग्मा ” का लक्ष्य मानसिक स्वास्थ और उसकी जागरूकता लोगों में फैलाना था |

स्टार नाइट्स स्प्रिंग फेस्ट का मुख्य आकर्षण हैं | विशाल-शेखर, शान, फरहान अख्तर, अमित त्रिवेदी, शंकर-एहसान –लॉय, सलीम-सुलेमान, केके, रघु दीक्षित प्रोजेक्ट, यूफोरिया, पेंटाग्राम, अरमान मालिक, सचिन-जिगर जैसे और कलाकार इस उत्सव का शान बढ़ा चुके हैं | स्प्रिंग फेस्ट में डेड बाई एप्रिल, टेस्सेरैक्ट जैसे अंतर्राष्ट्रीय बैंड ने दर्शकों में काफी उत्साह भरा है |
अधिक जानकारी के लिए – www.springfest.in पे लॉग इन करें |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com