टीम इंडिया की एडिलेट में जीत, सीरीज में 1-0 से आगे
एडीलेड। भारत ने आस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन सोमवार को 31 रन से हराकर पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी। आस्ट्रेलिया की टीम 323 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 291 रन ही बना पायी। भारत ने चेतेश्वर पुजारा (123) के 16वें टेस्ट शतक की मदद से अपनी पहली पारी में 250 रन बनाये थे। इसके जवाब में आस्ट्रेलिया 235 रन ही बना पाया। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 307 रन बनाकर आस्ट्रेलिया के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। एडिलेट में 15 साल के बाद भारत ने जीत दर्ज की है। इससे पहले भारत ने ट्रेविस हेड और शान मार्श को आउट करके आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें और अंतिम दिन जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए थे। हालांकि, आस्ट्रेलिया ने 323 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लंच तक छह विकेट पर 186 रन बनाये थे, लेकिन एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया ने अपना विकेट गवा दिया और 15 साल बाद एडिलेट में भारत को जीत हासिल हुई। दूसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा