सचिन पायलट की धमाकेदार जीत तो गहलोत ने सरदारपुरा पर किया कब्जा

0

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदारपुरा विधानसभा सीट से करीब 27 हजार वोटों से जीत हासिल कर ली है। जबकि राज्य की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष सचिन पायलट ने टोंक सीट से जीत हासिल कर ली है। सचिन पायलट के सामने भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार यूनुस खान खड़े थे। जिन्हें पायलट ने करीब 40 हजार वोटों से हराया है। वहीं, अशोक गहलोत के सामने बीजेपी ने शंभू सिंह को उतारा था। बता दें कि अब राज्य में सरकार बनाने की कवायद में लगे हुए हैं कांग्रेस नेता। इसी बीच कांग्रेस नेता सचिन पालयट ने कहा कि रूझान बता रहे हैं कि कांग्रेस राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत की ओर बढ़ रही है। हमें भरोसा है कि देश भर में यही रूझान कायम रहेगा। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन से कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह को हरा दिया है। जबकि खबर लिखे जाने तक बीजेपी के 12 मंत्री पीछे चल रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, राजस्थान की 199 सीटों में से 101 पर कांग्रेस आगे चल रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *