दो करोड़ की चरस के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार

0

उतरौला पुलिस व सर्विलांस टीम ने दो नेपाली नागरिकों को सात किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ रुपए बताई गई है। धरपकड़ व बरामदगी उतरौला कोतवाली क्षेत्र स्थित मुनेश्वरगंज तिराहे के पास शुक्रवार देर रात हुई है। पकड़े गए नेपाली नागरिक चरस तस्करी गिरोह के सदस्य बताए गए हैं।

मादक पदार्थों के नेपाल से तस्करी किए जाने की खबर पुलिस को काफी दिनों से मिल रही थी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने एएसपी एसके सिंह, सीओ मनोज यादव के नेतृत्व में तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए टीम गठित की थी। एसपी ने बताया कि सर्विलांस टीम को इलेक्ट्रानिक व क्षेत्रीय सूचना का संकलन करने के लिए लगाया गया था।

शुक्रवार रात उतरौला के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक करीमुल्लाह हुसैन, हेड कांस्टेबल राजकरन यादव, कांस्टेबल बिंदू कुमार, सर्विलांस सेल के नसीरुद्दीन, ओम प्रकाश यादव व ज्ञान नरायन सिंह गस्त पर थे। मुखबिर से सूचना मिली कि दो नेपाली नागरिक भारी मात्रा में नेपाली चरस लेकर कोतवाली उतरौला क्षेत्र में दाखिल हुए हैं। पुलिस ने उन्हें मुनेश्वर गंज तिराहा के पास पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों ने अपना नाम पता किशोर कुमार चौधरी पुत्र राम कुमार चौधरी, ग्राम गेरुआजोत, थाना गणेशपुर, जिला कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल व योगन्द्र प्रसाद वर्मा पुत्र शेष राम वर्मा, मानपुर भदुई थाना गणेशपुर जिला कपिलवस्तु बताया। उनकी बाइक की डिग्गी से सात किलो चरस बरामद हुआ।

पुलिस की गिरफ्त में आए योगेन्द्र प्रसाद वर्मा पचपेड़वा थाने के मजगवाकलां गांव का मूल निवासी है। वह काफी दिनों से नेपाल में रह रहा है व वहां की नागरिकता प्राप्त कर ली है। पकड़े गए लोगों ने बताया है कि वे मादक पदार्थ नेपाल से लाकर कानपुर आदि बड़े शहरों में बेंचते थे। इन्हें 12 हजार रुपए मजदूरी मिलती थी। सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से वे जेल भेज दिए गए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *