अंतरराष्ट्रीय स्केटर मास्टर कोमल खत्री की याद में भव्य रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता संपन्न – कोमल खत्री दुनिया के लिए बना मिसल

0

अंतर्राष्ट्रीय स्टेटस मास्टर कोमल खत्री के जन्म दिवस के अवसर पर मास्टर कोमल खत्री स्मृति स्केटिंग चैंपियनशिप एवं भव्य पुरस्कार वितरण समारोह कोमल खत्री स्केटिंग रिंक राजीव गांधी स्टेडियम बवाना दिल्ली में आयोजित किया गया !मास्टर कोमल की प्रतिमा पर फूल माला द्वारा श्रद्धांजलि दी गई और दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया I कोमल खत्री की स्मृति में 15वीं स्केटिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया I जिसका कोमल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के द्वारा ट्रॉफी और मेडल से सम्मानित किया गया ! इसके साथ ही साथ जिन बच्चों ने इस वर्ष राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किए हैं उनको पद्मभूषण महाबली सतपाल पहलवान के द्वारा विशेष खेल पुरस्कार द्वारा नवाजा गया! प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिन अधिकारियों का सहयोग रहा उनको ट्रॉफी और ट्रैकसूट प्रदान किए गए! कोमल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संरक्षक पद्मभूषण महाबली सतपाल ने इस अवसर पर कहा की 11 वर्ष की कम उम्र में इस चुनौतीपूर्ण खेल में कोमल ने ना सिर्फ अपनी पहचान बनाई बल्कि देश और विदेश में आयोजित चैंपियनशिप में भाग लेकर अपने प्रतिभा के बल पर भारत का नाम रोशन किया I

भारत देश के इस रोलर स्केटिंग के चमकते सितारे को 30 सितंबर 2004 को ईश्वर ने बहुत ही कम समय में अपने पास बुला लिया लेकिन उसकी याद को हजारों बच्चों में कोमल खत्री को जिंदा कैसे रखा जाए यह हमें कोमल खत्री के पिता कर्मवीर खत्री से सीखना चाहिए जो कि समाज के लिए प्रेरणा है! उनके पिता ने कोमल स्पोर्ट्स फाउंडेशन की स्थापना की और कोमल स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने मास्टर कोमल खत्री की याद में राजीव गांधी स्टेडियम बवाना में कोमल स्केटिंग रिंक निजी सहयोग से बनवाया और दिल्ली सरकार को सोपा गया जो इस समय दिल्ली में इकलौता अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्केटिंग रिंक है! मास्टर कोमल खत्री की याद में बने इस रिंक पर आज से सैकड़ों बच्चे स्केटिंग अभ्यास करते हैं और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त करते हैं! कोमल खत्री के जन्म दिवस पर यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है नन्हे कोमल की मासूमियत भरी मुस्कान ,तेज और प्रतिभा हमेशा सबके दिल में जिंदा रहेगी I मास्टर कोमल खत्री के पिता कर्मवीर खत्री ने बताया कि दिल्ली के बच्चों को स्केटिंग सीखने के लिए भटकना न पड़े इसलिए इसका निर्माण करवाया गया! उन्होंने बताया कि हमें अपने कोमल को स्केटिंग सीखने के लिए फरीदाबाद ले जाना पड़ता था यही सोचकर दिल्ली के बवाना में इस स्केटिंग रिंक का निर्माण करवाया गया है ,इस रिंक पर बच्चे स्केटिंग सीखते हैं तो हमें सभी बच्चे कोमल जैसे लगते हैं इस समारोह में समाज के गणमान्य व प्रतिष्ठित लोगों ने भी भाग लिया समाजसेवी जगदीश मित्तल, 17 के प्रधान लव बंसी ,रणबीर खत्री उपस्थित रहे! कमल फाउंडेशन के प्रधान अजीत खत्री संस्था के सदस्य पवन बंसल, सुरेंद्र बंसल, राजेश गोयल ,बीजेपी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण गौतम, देवेंद्र सोलंकी, अंजू अमन ,भाजपा नेत्री निर्मला चहल ,कृष्णा खत्री प्रमुख रूप से उपस्थित थे I मास्टर कोमल की मासूमियत भरी मुस्कान ,तेज और प्रतिभा हमेशा सबके दिल में जिंदा रहेंगे”

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com