वसुंधरा सेक्टर 11 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव का जश्न बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया | उत्सव में कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया | हमें बताते हुए बड़ा ही गौरवान्वित महसूस हो रहा है कि विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने 10 उत्कृष्ट वर्ष भी पूरे कर लिए हैं | हमारे और आपके प्रयासों से ही यह सफलता प्राप्त हुई है | विद्या बाल भवन के प्रांगण में अभिनेता `पुनीत इस्सर`ने मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई | अन्य अतिथिगण विकास गुप्ता –उत्तर प्रदेश कृषि अनुष्ठान अध्यक्ष मंत्री , संजीव शर्मा –महानगर अध्यक्ष पप्पू पहलवान, एसडी कोशिश पूर्व प्राचार्य एलआर कॉलेज ने अपनी उपस्थिति से कार्य क्रम में चार चाँद लगा दिए |कार्यक्रम का विषय `शिवा दा नटराज` प्रसंग पर आधारित था जिसमें शिव के पूर्ण यात्रा वृतांत को बहुत ही रोचक बनाकर प्रस्तुतीकरण किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत दीपक प्रज्ज्वलित करके की गई | किसी भी कार्य का शुभारम्भ गणेश जी के नाम से किया जाता है l इसके साथ कक्षा चतुर्थ के छात्रों ने गणेश वन्दना की सुंदर अद्भुत प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया |कक्षा चतुर्थ की छात्राओं ने `विद्या की देवी माँ सरस्वती ` की वन्दना पर आधारित बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी | कक्षा नर्सरी के छात्रों ने स्वागत गान पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी | भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए अनेक प्रस्तुतियाँ जैसे पंजाबी,गुजराती,राजस्थानी ,गढ़वाली आदि बड़े ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत की गई | `शिवा दा नटराज` विषय पर आधारित प्रस्तुतियाँ प्रदर्शित की गई जिसमें प्रस्तुति के माध्यम से बताया गया कि शिव क्या है? `सत्यम , शिवम, सुन्दर म` के भाव को इस प्रस्तुति के माध्यम से बताया गया |इसी प्रकार `शिव सती` में शिव के अपमान को न सह सकी सती इसमें वह कैसे सती हुई यह दर्शाया गया हैं | `शिव गंगा `को पृथ्वी पर लाने के लिए भगवान शिव ने कैसे अपनी जटाओं में स्थान दिया यह दर्शाया गया | तत्पश्चात् `समुद्र मंथन` में देवता और दानवों ने अमृत पाने के लिए किए गए
संघर्ष को दिखाया गया है |
शिव पार्वती ` प्रस्तुति में शिव और पार्वती के मिलन को बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया है |आखिर में बहुत ही धमाकेदार प्रस्तुति दी गई जिसमें `अघोरी` शिव के विशाल रूप का अतुलनीय वर्णन किया गया | इस अवसर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अभिनेता `पुनीत इस्सर` ने छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों को सराहा और कहा कि शिक्षा प्रणाली लगातार विकसित हो रही हैं | विद्यालय के दस वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ सतवीर शर्मा व प्रधानाचार्य डॉ हरिदत्त शर्मा ने सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया | इस अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य जी डॉ हरिदत्त शर्मा ने कहा कि बच्चों ने अद्भुत कार्यक्रम प्रस्तुत किया | शिक्षकों व छात्रों को बधाई दी | कार्यक्रम प्रबंधक डॉ सतवीर शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ हरिदत्त शर्मा की देख-रेख में सम्पन्न हुआ |