सिम्स हॉस्पिटल में मथुरा के चार्टर्ड अकाउन्टेंट ने की स्वास्थ्य वार्ता

0

(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

मथुरा । सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस सिम्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ मथुरा जनपद के सम्मानित सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट ने स्वास्थ्य वार्ता की। कार्यक्रम का शुभारम्भ सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज एवं आई.सी.ए.आई मथुरा ब्रांच के चेयरमैन सीए रोहित कपूर, सीए लोकेश कुमार और सीए अश्विनी खंडेलवाल के द्वारा राधाकृष्ण की छवि पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्वलित कर हुआ। वरिष्ठ किडनी विशेषज्ञ डॉ. आशीष शर्मा, वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. एस.के.गुप्ता, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्पित अग्रवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वप्निल वर्मन, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अपूर्व नारायण एवं क्रिटीकल केयर एवं एनेस्थिसिया विशेषज्ञ डॉ. पंकज शर्मा, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. दिशा वर्मन आदि ने सिम्स हॉस्पिटल की विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही मथुरा जनपद के चार्टर्ड एकाउंटेंट ग्रुप के उपस्थित सभी मेम्बर्स को वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा सिम्स हेल्थ कार्ड वितरित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंकज चौधरी, एडमिनिस्ट्रेशन विष्णु शर्मा, रितेश शर्मा, आशीष शर्मा, सीए अमित कुमार अग्रवाल, सीए धर्मेंद्र, सी संजीव अग्रवाल, सीए अनुराग खण्डेलवाल, लोकेश अग्रवाल, सीए राहुल चौधरी, सीए मुकुल शर्मा, सीए के.के. अग्रवाल, सीए रोहित कपूर, एवं सीए कमल खण्डेलवाल आदि उपस्थित रहे।
सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि हम ब्रजवासियों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए संकल्पित है। यहां सिम्स में अब कैथलेब, सीटी स्कैन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड, एडवांस्ड सर्जिकल माइक्रोस्कोप, ई.ई.जी. एनसीवी., पैथ-लैबोरेट्री तथा सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध है। इस अवसर पर वरिष्ठ किडनी विशेषज्ञ डॉ. आशीष शर्मा ने समाज में बढ़ रही किडनी की बीमारी के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि जो स्वास्थ्य सुविधाएं दिल्ली एनसीआर के बड़े अस्पतालों में उपलब्ध हैं वो सभी विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ सिम्स हॉस्पिटल मथुरा में भी उपलब्ध है। इस अवसर पर मिनिमली इंवेसिव न्यूरो सर्जन डॉ. एस.के. गुप्ता ने ब्रेन स्ट्रोक के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सिम्स हॉस्पिटल पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एकमात्र हॉस्पिटल है जो ब्रेन स्ट्रोक / पैरालिसिस / लकवा एवं पक्षाघात का विश्वस्तरीय इलाज करता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com