फुटबॉल सैफ कप: पाक को भारत का मिला वीजा
कर्नाटक के बेंगलुरु में 21 जून से होने वाली दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (सैफ) चैंपियनशिप के लिए पाकिस्तान टीम को भारत का वीजा मिल गया है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव शाजी प्रभाकरण ने यह जानकारी दी। पासपोर्ट मिलने के बाद पाकिस्तानन फुटबॉल संघ (पीएफएफ) ने ट्वीट किया, आप से जल्द मिलते हैं भारत। पाक अपने अभियान की शुरुआत बुधवार रात 7:30 बजे भारत के खिलाफ करेगा। यह 9 साल में पाक फुटबॉल टीम का पहला भारत दौरा होगा।
*भारत के ग्रुप में पाक, कुवैत, नेपाल*
एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे और दक्षिण एशियाई फुटबाल महासंघ के महासचिव अनवर उल हक की अगुवाई में 14वें सैफ कप का ड्रॉ निकाला गया। आठ बार के विजेता और चार बार के उपविजेता भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, कुवैत और नेपाल के साथ जगह मिली है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 21 जून को कांतीरावा स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रुप बी में लेबनान, मालद्वीव, भूटान और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं। इस बार टूर्नामेंट को और अधिक सशक्त बनाने के लिए दक्षिण एशिया से बाहर की दो टीमों कुवैत और लेबनान को आमंत्रित किया गया है।
*सैफ कप में भारत के मैच*
भारत-पाकिस्तान-21 जून
भारत-नेपाल-24 जून
भारत-कुवैत-27 जून
दोनों सेमीफाइनल-1 जुलाई
फाइनल-चार जुलाई