एतिहासिक चौमुखी महादेव मंदिर

0

– वैशाली के कम्मन छपरा में स्थित है यह मंदिर
– बिहार के प्रतिष्ठित मंदिरों में से एक
– यह चौमुखी(चक्रकार) शिवलिंग वाला देश का इकलौता मंदिर
– सावन के महीने में भक्तों की उमड़ती यहां भीड़
– 2013 में चौमुखी महादेव मंदिर दिया गया था नाम
– करीब 120 साल पहले कुंए की खुदाई के वक्त निकला था ये दुर्लभ शिवलिंग
– विशाल शिवलिंग के मुख में त्रिनेत्रधारी शिव व अन्य तीन दिशाओं में भगवान ब्रह्मा, विष्णु और सूर्यदेव
– मंदिर को लेकर मान्यता, भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और गुरु विश्वामित्र ने यहां ठहर की थी चौमुखी महादेव की पूजा
– एक कथा ये भी कि मंदिर की स्थापना द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण के समय वणासुर ने कराई
– चक्रकार आधार की धरातल से ऊंचाई करीब 5 फीट

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com