माननीय शिक्षा तथा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान भारतीय भाषा प्रौद्योगिकी समागम एवं 75 दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव का करेंगे शुभारंभ 

0

माननीय शिक्षा तथा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान भारतीय भाषा प्रौद्योगिकी समागम एवं 75 दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव का करेंगे शुभारंभ

 

# दो दिवसीय भारतीय भाषा प्रौद्योगिकी समागम 30 सितंबर-1 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित किया जाएगा

 

# भारतीय भाषाओं के लिए शिक्षा में तकनीकी रूप से समृद्ध भविष्य की दिशा तय करने के लिए दो दिवसीय शिखर सम्मेलन

 

नई दिल्ली, 28 सितंबर, 2023:

 

शिक्षा मंत्रालय 30 सितंबर और 1 अक्टूबर, 2023 को भारतीय भाषा प्रौद्योगिकी समागम एवं 75 दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव का शुभारंभ अयोजित करेगा। नई दिल्ली के डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड स्थित बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में माननीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान उपस्थित रहेंगे। इस दौरान आईआईआईटी-डीएम, कांचीपुरम के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन और ज़ोहो कॉर्पोरेशन के सीईओ श्रीधर वेम्बू मुख्य वक्ता होंगे।

 

भारतीय भाषा उत्सव के हिस्से के रूप में आयोजित भारतीय भाषा प्रौद्योगिकी समागम में तीन महत्वपूर्ण विषयगत सत्र (i) भारतीय भाषाओं के लिए टेक्नोलॉजी (ii) भारतीय भाषाओं में टेक्नोलॉजी और (iii) भारतीय भाषाओं के माध्यम से टेक्नोलॉजी शामिल होंगे। ये विषय भारतीय भाषा को बढ़ावा देने में टेक्नोलॉजी के एकीकरण पर जोर देंगे, जिसमें शिक्षण, प्रशिक्षण, परीक्षा और शैक्षिक सामग्री के अनुवाद में इसकी भूमिका शामिल है। शिखर सम्मेलन का उद्देश्य एनईपी-2020 के दृष्टिकोण के अनुरूप वर्तमान शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र से एक ऐसी शिक्षा प्रणाली की स्थापना करना है, जो भारतीय भाषाओं पर आधारित हो।

 

 

एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) टी.जी. सीताराम ने अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा, “भारतीय भाषाओं में टेक्नोलॉजी का एकीकरण शिक्षा के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह शिखर सम्मेलन टेक्नोलॉजी द्वारा प्रदान किए जाने वाले अवसरों को अपनाते हुए हमारी समृद्ध भाषाई विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता का एक उदाहरण स्थापित करेगा।”

 

 

जबकि प्रौद्योगिकी समागम के दौरान, “भारतीय भाषाओं के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठाना”, “ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेयर स्थानीयकरण”, “सर्च इंजन स्थानीयकरण” और अन्य एजेंडों पर प्रमुख चर्चाएं होंगी।

 

इस दो दिवसीय प्रौद्योगिकी समागम के दौरान, भारतीय भाषाओं में शिक्षा के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए एक व्यापक रोडमैप तैयार किया जाएगा, जिसमें शिक्षाविदों, छात्रों, अनुसंधान विद्वानों, एडुटेक और इन्फोटेक उद्योग के पेशेवरों, तकनीकी विशेषज्ञों, मीडिया सहित विभिन्न क्षेत्रों के हितधारकों की सक्रिय भागीदारी होगी। शिखर सम्मेलन शिक्षा मंत्रालय (MoE), कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) और उनके घटक संस्थानों जैसे केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान (CIIL), विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC), नेशनल एजुकेशनल टेक्नोलॉजी फोरम (NETF), ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन(AICTE), नेशनल सेंटर फॉर वोकेशनल एंड टेक्निकल एजुकेशन(NCVTE), नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन(NCTE), भारतीय भाषा समिति (BBS) और अन्य द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा।

 

अधिक जानकारी और पंजीकरण विवरण के लिए, कृपया समिट की वेबसाइट: https://technology-bhartiyabhasha.aicte-india.org पर जा सकते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com