मां वैष्णो सेवा समिति बड़ौत ने आयोजित किया मां भगवती का भव्य जागरण
विवेक जैन
बड़ौत नगर में गांधी रोड़ पर विकास फैक्ट्री के पास मां वैष्णो सेवा समिति गांधी रोड़ बड़ौत द्वारा मां भगवती के विशाल और भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जागरण का शुभारम्भ बड़ौत नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष दुष्यंत तोमर उर्फ अमित राणा द्वारा किया गया। जागरण में ग्रोवेल स्कूल बड़ौत के विश्वास चौधरी ने मुख्य अतिथि और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मान ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। जागरण में भजन गायकों द्वारा एक से बढ़कर एक माता के भजन सुनाये गये। मां की महिमा का गुणगान किया और भक्तगण मां की भक्ति में खूब नाचे-गाये। इस अवसर पर जागरण में सहयोग प्रदान करने के लिए मां वैष्णो सेवा समिति गांधी रोड़ बड़ौत द्वारा मां वैष्णो सेवा समिति गांधी रोड़ बड़ौत के संस्थापक प्रताप चौहान, हरित प्राण ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ दिनेश बंसल, बड़ौत व्यापार संघ के अध्यक्ष अंकुर जैन, श्री खाटूश्याम धाम सोनीपत के राकेश मित्तल और डा विनोद कुमार, सीओ हरीश सिंह भदोरिया, अनुज शर्मा उर्फ सोनू, शेयर ब्रोकर अजय रूहेला, उमेश नामदेव, जेई प्रेमचन्द, मैनावती हॉस्पिटल, बंसल परिवार, एके जैन दूध डेयरी के अरविन्द जैन, मुकेश शर्मा, लाला बाबूराम जगरोशन सर्राफ एण्ड़ ज्वैलर्स के हरीश मोहन, भाजपा नेता डा नीरज कौशिक, वार्ड 20 के सभासद नीरज जैन, कश्मीरी स्वीटस के नीरज जैन, पूर्व सभासद विनोद कुमार, बसंत स्वीटस के अतुल जैन, न्यू दिल्ली छोले भटूरे वाले राजेश गुप्ता, डा. मनोज बिश्नोई, वार्ड 19 के सभासद संजय गुप्ता, आचार्य अनुज दीक्षित, जयभगवान हलवाई, विनोद कुमार, मां वैष्णो सेवा समिति गांधी रोड़ बड़ौत के अध्यक्ष मनोज जैन, उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र शास्त्री व वरूण गुप्ता, कार्य अध्यक्ष आकाश जैन, प्रबन्धक रोहताश सैनी, महामंत्री अमित आत्रेय, मंत्री तरूण गुप्ता, कोषाध्यक्ष अखिल गर्ग, प्रचार मंत्री हर्ष आर्य, संयोजक दीपक रूहेला, अमित गोयल, दीपक ठाकुर, सोवित शर्मा, सदस्य डा संजय शर्मा, विक्की मित्तल, राजीव तोमर, सोनू वर्मा, राजन बंसल, टीसी जैन, दीपक कुमार, सोनू कुमार, सुनिल जैन, देवेन्द्र अग्रवाल, आचार्य संदीप गौतम विजय जैन उर्फ सोनू, श्री सनातन शिव मंदिर ईमली वाले की समस्त प्रबन्ध समिति, श्री नीलकंठ महादेव मन्दिर बाजार चौकी बड़ौत, श्री श्याम मन्दिर सेवा समिति, श्री चुलकाना धाम सेवा समिति, श्री खाटू श्याम सेवा समिति बड़ौत, जैन तीर्थ यात्रा समिति और जागरण में आये समस्त श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया गया।